
सीहोर/भोपाल। मध्यप्रदेश सिलाई-कढ़ाई बोर्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी ने भोपाल स्थित कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडावंदन किया तो वहीं उन्होंने वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया। इस दौरान विभिन्न क्षे़त्रों में योगदान देने वाले युवा, महिला, पुरूष, बुजुर्गों सहित करीब 60 लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को श्रीफल, शॉल, प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देशभर में आजादी की 79वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। देश की आजादी में जिन वीरों ने बलिदान दिया था आज पूरा देश उनको नमन