Newsआष्टासीहोर

आष्टा नगर में युवाओं ने संभाली सुरक्षा की कमान, रात्रि गश्त देकर कर रहे हैं निगरानी

आष्टा. नगर में पिछले दिनों वाहन चोरी की घटनाएं होने से और साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चोरी वाले मामलों में रुचि कम दिखाते हुए चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जाने की वजह से कीमती बाइक एवं अन्य चोरियां चोरों के निशानों पर बनी हुई है मौका देखकर तुरंत ही बाइक मोटरसाइकिल चुराने में ऐसे लोग माहिर है। जो बाद में पैसा वसूली का काम करते हैं बाइक चुराकर वाहन मालिक को या उसके किसी मिलने वाले को फोन पर वाहन  के बारे में जानकारी देते हुए पैसों की मांग की जाती है यदि वाहन मालिक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाए तो वाहन मिलना असंभव हो जाता है और फिर कोई कॉल या मोबाइल भी नहीं आता है इतनी जानकारी भी वाहन चोरों के पास उपलब्ध रहती है लगातार हो रही चोरियों से नगर के लोग अपने वाहनों को कभी-कभी तो नजरों के सामने रखने के लिए बीच रोड पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे अनेकों बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है अगर कोई रास्ते में वाहन खड़ा करने पर मना करते हैं तो वाहन मालिक चोरी होने का डर बता कर उल्टे सवाल करता है चोरी हो गई तो क्या आप वाहन देंगे जिम्मेदारी ले रहे हैं इस प्रकार से नगर में आए दिन बातें सामने आती हैं,
स्थानीय पुलिस बीटा एवं खुफिया तंत्र भी इस काम में फिलहाल नाकाम साबित हो रहा है और आए दिन वाहन चोरी की वारदात होने से रोकना असंभव सा दिखाई दे रहा था इसी को लेकर आष्टा युवा संगठन के युवक अपने ग्रुप के माध्यम से नगर में रात्रि गस्त करने का निर्णय लिया जिसमें अलग-अलग वार्डो में चौराहों पर 2:00 से 4 या तीन युवाओं की ड्यूटी लगाई जा रही है जिसका मोबाइल नंबर वनाम भी ग्रुप में डाला जाता है कि आज रात्रि में कौन-कौन लोग गश्त करेंगे नगर के युवा संगठन द्वारा उठाए गए कदम से फिलहाल नगर में ऐसी कोई वारदात रात्रि में नहीं हुई है जिससे वाहन मालिकों को कुछ राहत अवश्य मिली है पिछले 4 दिनों से युवा संगठन के युवा आनंद गोस्वामी के नेतृत्व में लगातार रात्रि गश्त कर स्थानीय लोगों की मदद के साथ साथ पुलिस की भी सहायता करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं वहीं वाहन चोरों में इस मुहिम से डर का माहौल पैदा हो गया है युवा संगठन के युवाओं की अनेकों सामाजिक एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में चर्चाएं हो रही हैं उन्हें बधाइयां दी जा रही है। रात्रि गश्त के दौरान जो जो युवा जिस स्थान पर कष्ट करते हैं वहां की सेल्फी लेकर ग्रुप में भेजते हैं जिससे यह भी पता चल जाता है कि कौनसे युवा कहां पर गस्त रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button