Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी में खेल के साथ में मिलेगा युवाओं को रोजगार, लगेगा मेला

रेहटी। रेहटी के दशहरा खेल मैदान में खेल के साथ में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 दिसम्बर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया है। रोजगार मेला सुबह 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आंमत्रित किया गया है। रोजगार मेले में इच्छुक आवेदक, आवेदिका जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष, योग्यता न्यूनतम 10वी से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदक निर्धारित समय पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हो।
ये कंपनियां देंगी युवाओं को रोजगार-
बृहद रोजगार मेले में वर्धमान फैब्रिक्स लिमिटेड, ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी, लॉयन फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, क्रेमिडिन हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, जय श्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड, विहान इंटरप्राइजेस, अनंत स्पीनिंग मिल्स मंडीदीप, एचईजी लिमिटेड, हकाई सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सागर राइस मिल, भास्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दावत फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अनेक कम्पनियां शामिल होंगी।
15 दिसम्बर को होंगे ये मैच-
रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 दिसंबर को पहला मैच दोपहर 1 बजे से बुधनी सिटी युनाईटेड और खनपुरा नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से जरार्पुर बेसर्स बुधनी और रेहटी रॉयल चैलेंजर्स तथा तीसरा मैच शाम 6 बजे से शाहगंज सनराइजर्स और गोपालपुर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button