
रेहटी। नगर से अमरनाथ यात्रा पर गए युवाओं का वापसी पर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। रेहटी नगर के मालीपुरा निवासी 20 युवा 30 जून को रेहटी से रवाना होकर अमरनाथ यात्रा, वैष्णों देवी सहित वृंदावन भी पहुंचे थे। युवाओं का जत्था 12 जुलाई को रेहटी पहुंचा। इस दौरान उनका स्वागत किया गया तो वहीं हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में सभी को स्मृति चिन्ह भेंटकर, फूलमाला, दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया। इस दौरान मनोहरलाल माहेश्वरी अध्यक्ष राज्य सिलाई कला बोर्ड, राजेंद्र मीना पटेल अध्यक्ष नगर परिषद, बनवीर सिंह चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष भाजपा सलकनपुर, चंद्रशेखर गुप्ता अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति, मनीष माहेश्वरी अध्यक्ष हनुमान मंदिर समिति, राजीव शर्मा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद रेहटी, पुरुषोत्तम मंगतानी पार्षद, ओम प्रकाश माहेश्वरी, नंदकिशोर सैनी पार्षद प्रतिनिधि, कैलाश सैनी, पवन माहेश्वरी, धीरज महेश्वरी, सुरेश पटवा, अखिलेश शर्मा, राजेंद्र पाराशर, भगवान सिंह चौहान, सुरेश पटवा, निखिल गुप्ता, आयुष शर्मा, आदेश गुप्ता, दिशांत माहेश्वरी, दिलीप गुप्ता, भरत शर्मा, राघवेंद्र मालवीय, अश्विनी नानकानी (बंटू) सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।