‘आप’ का आरोप- भाजपा के ‘गुंडों’ किया ने सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला
नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'गुंडों' ने 'आप' के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि घटना रविवार दोपहर को करीब 12 बजे गोयला डेयरी-नजफगढ़ नाला पुलिया पर हुई।हालांकि, दिल्ली भाजपा ने 'आप' के इस आरोप का खंडन किया है।
'आप' ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के चावला इलाके के निवासियों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया था। 'आप' ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा की दिल्ली इकाई ने जैन के काफिले पर हमला करने के लिए अपने 'गुंडों' को तैनात किया क्योंकि उसे एहसास हो गया है कि वह आगामी नगर निकाय चुनाव हारने जा रही है।
ट्विटर पर पार्टी ने कथित हमले का एक वीडियो फुटेज भी पोस्ट किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ''ये भाजपा है। निहायत गुंडों और लफंगों की पार्टी। जब ये हार रहे होते हैं तो अपनी औकात दिखा देते हैं। इन्हें जनता इनकी औकात बताएगी।''