AIMIM ने किया विस चुनाव लड़ने का ऐलान
भोपाल
एआईएमआईएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन) की भी प्रदेश में सभाएं हो रही हैं। इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भोपाल दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2023 में उनकी पार्टी एमपी में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इसकी शुरुआत निकाय चुनाव से की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना जल्दी हो, खत्म होनी चाहिए, क्योंकिकांग्रेस की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार पीएम बने हैं। नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ओवैसी ने राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को वीभत्स बताया और कहा कि मेरी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि एमपी में पिछले चुनाव में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई, कांग्रेस की वजह से सरकार गिरी। सिंधिया को राज्यसभा में भेज देते तो सरकार बच सकती थी।