राजनीतिक

असदुद्दीन ओवैसी आज निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे

भोपाल

 AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे। प्रदेश की सात नगर निगम में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मैदान में है। ये सातों शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम हैं।

इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बयान सामने आया है। नरोत्तम ने कहा कि ओवैसी जी का स्वागत है। मध्यप्रदेश की जनता भली-भांती जानती है कि ओवैसी किस तरह से विभाजन की राजनीति करते हैं। बाकी के दल किस तरह से उसके टुकड़े-टुकड़े गैंग के भागीदार हैं। स्पष्ट रूप से जनता बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है। अब चाहे ओवैसी आएं या केजरीवाल। कांग्रेस के वोट काटते होंगे। कांग्रेस का वोट तो मध्यप्रदेश में बचा ही नहीं है फिर काहे को चिंता कर रहे हैं। इतिश्री करना है तो कभी भी हो जाए।

पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर नरोत्तम का कांग्रेस को चैलेंज
कांग्रेस पंचायत चुनाव लेकर खुशी जाहिर कर रही और पंचायतों में कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ताओं की जीत के दावे कर रही है। इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस को चुनौती दे डाली और कहा कि पंचायत चुनाव बिना सिंबल के थे। इसलिए कांग्रेस भ्रम पैदा कर सकती है। बीजेपी पंचायत चुनाव में जीती है और वो चाहें तो आ जाएं। नाम ले लेकर बात कर लेते हैं कार्यकर्ता की। उनकी रही कसर 6 जुलाई के मतदान में पूरी हो जाएगी, जहां सिंबल से चुनाव होंगे। फिर यह कहने को भी नहीं बचेगा।

ओवैसी आज  भोपाल में करेंगे प्रचार
ओवैसी प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे। ओवैसी आज जबलपुर में पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए आमसभा करेंगे।आज 28 जून को भोपाल में उम्मीदवारों के समर्थन में उतरेंगे। भोपाल में वह जहांगीराबाद, बाग फरहत और 80 फीट रोड पहुंचेंगे। ओवैसी की चुनावी सभाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button