आप को हिमाचल में बड़ा झटका प्रदेश अध्यक्ष समेत 3 BJP में शामिल
ऊना
हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में जीत के बाद तमाम राज्यों में पैर पसारने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को हिमाचल में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी , संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
अनूप केसरी, सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह ने जेपी नड्डा के आवास पर अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हिमाचल के लोग अपना अपमान कभी नहीं सहन करते, इसलिए AAP के तीनों नेता अपने और हिमाचल के स्वाभिमान के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा, एक तरफ अरविंद केजरीवाल आम आदमी की बात करते हैं, लेकिन अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता पर ध्यान नहीं देते. जिन लोगों ने 8 सालों से जमीन पर अपना पसीना बहाया और पार्टी को खड़ा किया लेकिन उनको अपने रथ पर खड़ा करने का भी समय नहीं दिया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले अनूप केसरी?
BJP में शामिल होने के बाद अनूप केसरी ने कहा, हम पिछले 8 साल से आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद 6 तारीख को मंडी में हुई अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी की रैली में 4 घंटे हमारे कार्यकर्ता धूप में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके पास उनसे मिलने का 1 मिनट समय नहीं था.
उन्होंने कहा, इससे कार्यकर्ता बहुत दुखी हुए. सभी इस चीज को हिमाचल की बेज्जती के रूप में देख रहे हैं और सभी हिमाचली स्वाभिमानी हैं. कार्यकर्ताओं को सम्मान न देना और उनकी भावनाओं को देखते हुए हम सभी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी हमें जो जिम्मेदारी देगी उसे हम मन से करेंगे.