कांग्रेस से लोगों को अलग करने के लिए गांधी परिवार को निशाना बना रही भाजपा: TPCC
हैदराबाद
ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से किए जाने वाले पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनके सहयोगी दल नाराज है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हैदराबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। वहीं टीपीसीसी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस को तोड़ना चाहती है, इसलिए वो गांधी परिवार को निशाना बना रही है।
मंगलवार को TPCC ने सत्याग्रह का आयोजन किया था। नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार दूसरे दिन सोनिया गांधी से किए जाने वाले पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। टीपीसीसी नेता ने कहा कि सोनिया गांधी ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। तेलंगाना राज्य के विभाजन में उनकी भूमिका मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। ईडी के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं टीपीसीसी के नेता ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह सोनिया गांधी का अपमान है कि उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जा रहा है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।