आज तेंलगाना में हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएगी भाजपा, शाह दो दिन के दौरे पर पहुंच रहे
हैदराबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर जाने वाले हैं। 2024 चुनाव को लेकर भाजपा तेलंगाना में अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में भाजपा शासित केंद्र सरकार की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। दरअसल, हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर को ही भारतीय संघ में विलय हुआ था। खबर के मुताबिक हैदराबाद मुक्ति दिवस का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री शाह करने वाले हैं। इसके लिए वह तेलंगाना दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहने वाले हैं। दूसरी ओर तेलंगाना सरकार का कार्यक्रम अलग है।
तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार ने 17 सितंबर को तेलंगाना एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। दरअसल, 2024 चुनाव को लेकर केसीआर लगातार राष्ट्रीय राजनीति में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। राष्ट्रीय राजनीति में ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने तब राष्ट्रीय पार्टी बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है। शाह के हैदराबाद दौरे को लेकर राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री पद की लालसा रख रहे सीएम राव को भाजपा अब उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी में है। इसकारण है कि भाजपा आलाकमान तेलंगाना पर लगातार अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।
शाह का तेलंगाना दौरा 2 दिनों का हैं, इसमें वह भाजपा के कार्यक्रमों में भी शामिल होने वाले हैं। खबर के मुताबिक के पार्टी के कोर ग्रुप के साथ शाह एक अहम बैठक होगी। शाह की इस बैठक में तेलंगाना पार्टी प्रमुख बंदी संजय, पार्टी के सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 2024 चुनाव को लेकर अमित शाह पार्टी के नेताओं को नई दिशा निर्देश देने वाले हैं।