राजनीतिक

चीन की बढ़ती घुसपैठ प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक-राहुल गांधी

नई दिल्ली
 कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में "बढ़ती चीनी घुसपैठ" और उस संबंध में प्रधानमंत्री की "चुप्पी देश के लिए "बहुत हानिकारक" है। राहुल ने ट्वीट कर ‘प्रधानमंत्री के पांच सच' को साझा किया और आरोप लगाया कि वह ‘‘चीन से डरते हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं, 2. जनता से सच छिपाते हैं, 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं, 4. सेना का मनोबल गिराते हैं, 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।'' राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।''

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और इस मुद्दे से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। कांग्रेस अक्सर आरोप लगाती रही है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और इसे वापस हासिल करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है।

LAC के पास चीन ने किया युद्धाभ्यास
हाल ही में LAC के पास चीनी एयरफोर्स के युद्धाभ्यास करने का खुलासा हुआ था। इसमें वायु रक्षा हथियारों का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की जानकारी मिली। जून के आखिरी हफ्ते में चीन का एक एयरक्राफ्ट LAC पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशंस के बहुत नजदीक आ गया था। रडार पर चीनी एयरक्राफ्ट नजर आते ही इंडियन एयरफोर्स एक्टिव हो गई। एयरफोर्स ने इसे घुसपैठ माना और चीनी एयरक्राफ्ट को मार गिराने के लिए अपनी मिसाइलों को एक्टिव कर दिया। हालांकि भारत की चेतावनी के बाद चीनी एयरक्राफ्ट वापस चला गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button