राजनीतिक

राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी …

  भागलपुर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी खेमे से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की अटकलों को खारिज कर दिया है. मंगलवार को सीएम ने भागलपुर में कहा कि उन्हें इन सभी अटकलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसी साल जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी विरोधी राजनीति कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने राष्ट्रपति के चुनाव पर गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेसी दलों को एक मंच पर लाने पहल की है.

मालूम हो कि पिछले दिनों तेलंगाना के सीएम केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि दोनों क्षत्रपों की बातचीत में नीतीश कुमार को विपक्षी खेमे की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की गई थी.  

उधर, बीते शनिवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुपचुप मुलाकात ने इस चर्चा को और भी बल दे दिया. सूत्रों का कहना है कि केसीआर की पहल के बाद प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से मुलाकात की.

हालांकि, इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर से हुई उनकी मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button