राजनीतिक

विधायक पटवारी का आचरण को स्वस्थ् लोकतंत्र के खिलाफ : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का ट्वीटर पर बहिष्कार कर अलग थलग पड़ चुके कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी फिर नया बयान देकर फँस गए है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  ने उनके आचरण को स्वस्थ् लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए नेता प्रतिपक्ष से कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जो कि प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष भी है के द्वारा कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का ट्विटर पर किए गए बहिष्कार को लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ आधिकारिक रूप से बताया है। उन्होंने इसे अनुचित करार दिया हैं। यह सब सदन में रिकॉर्डेड है। इसके बाद भी कांग्रेसी विधायक का सौ बार पुनः इस प्रकार का कृत्य करने का कहना बताता है कि उनके लिए पार्टी , पार्टी की लाइन और पार्टी के अध्यक्ष कुछ नहीं है। पहले भी वह कह चुके हैं कि “पार्टी गई तेल लेने”। निश्चित ही स्वस्थ परंपराओं के लिए जरूरी है कि कमलनाथ जी उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पटवारी का बयान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व को तो सीधे चुनौती है ही , सदन में कही गयी बात का बाहर विरोध करना भी स्वस्थ लोकतंत्र के खिलाफ है। कमलनाथ जी के लंबे राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि संसदीय परंपराओं और मूल्यों की सुरक्षा के साथ ही भविष्य में सुचारू निर्वहन के लिए निश्चित ही वह अपने पार्टी के विधायक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे।

विपक्ष चर्चा करे , शोरगुल नही

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस गलत बयानबाजी कर रही है कि प्रश्नों के उत्तर नही दिए जा रहे। विधायको को इसको लेकर कोई परेशानी है तो वह प्रश्न ओर संदर्भ समिति में अपनी बात रख सकते है। शून्य काल मे उठा सकते है।और भी कई तरीके है अपनी बात कहने के। हम सभी प्रश्नों के जवाब देने को तैयार है लेकिन विपक्ष गंभीरता से चर्चा करें हो-हल्ला नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kde je na obrázku Hádanka pro Co je špatné se zeleninovou zahradou? Velmi jednoduchý IQ test Jake: Jsou rozdíly mezi těmito dvěma obrázky není snadné Objevte 3 rozdíly ve Je to správné pasy nebo pásy? Test z ruštiny donutí Jak lidé s vysokým IQ dokážou najít Pouze 2