राजनीतिक

 हेमंत के सद्दाम वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, अलका लांबा ने याद दिलाई पिडी वाली बात

नई दिल्ली । असम के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा के भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी के लुक पर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। दरअसल, यात्रा के दौरान राहुल ने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है। इसी लुक पर हेमंत ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि चेहरा बदलना बुरा नहीं है, लेकिन यह ऐसा होना चाहिए जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दे। उन्होंने कहा कि चेहरा ऐसा नहीं होना चाहिए कि उसमें सद्दाम हुसैन दिखाई दे। 
हेमंत के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने हेमंत और राहुल के कुत्ते पिडी वाली घटना की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि अच्छा है राहुल ने अपने कुत्ते को ज्यादा महत्व दिया। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबरा गई है और ऐसे बयान दे रही है। 
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत ने कहा था कि राहुल जी आपका चेहरा ऐसा हो जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दे। ऐसा नहीं जिसमें सद्दाम हुसैन दिखाई दे। चेहरा बदला है उसमें बुराई नहीं है लेकिन उसे पटेल जैसा करो। कांग्रेस हमेशा दूसरों की संस्कृति अपनाती है। गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हेमंत राहुल के व्यवहार से नाराज होकर पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वह इस समय असम के सीएम हैं।
हेमंत के बयान के बाद कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा है कि राहुल ने अपने कुत्ते को ज्यादा महत्व दिया था। दरअसल, हेमंत ने एक ट्वीट कर कहा था कि जब वह असम के एक बेहद अहम मुद्दे पर बात करने के लिए राहुल गांधी से मिलने गए थे तो वह अपने कुत्ते को बिस्कुट खिलाने में मशगूल थे। राहुल गांधी ने 2017 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपने कुत्ते पिडी के साथ वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि लोग मुझसे पूछते रहते हैं इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है, तो मैं साफगोई से बताना चाहता हूं कि ये मैं ही हूं। इस ट्वीट में राहुल अपने कुत्ते पिडी के साथ खेलते दिख रहे हैं। इसी ट्वीट के जवाब में हेमंत ने भी ट्वीट किया था। उन्होने लिखा था कि राहुल को मुझसे ज्यादा बेहतर भला कौन जान सकता है। मुझे अभी भी याद है कि जब हम असम के बेहद अहम मुद्दे पर बात करना चाहते थे तो आप उसे बिस्किट खिलाने में मशगूल थे। इस घटना के कुछ दिन बाद ही हेमंत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button