कांग्रेस ने आदिवासी गरीब और वंचितों के नाम पर केवल राजनीति की है : अमित शाह
अहमदाबाद | गुजरात चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों के बीच घमासान तेज हो गया है| पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है जबकि दूसरे दौर में 5 दिसंबर को मतदान होगा| दूसरे चरण के लिए महीसागर जिले के कडाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी गरीब शोषित और वंचितों के नाम पर केवल राजनीति की है| जबकि भाजपा सरकार ने नर्मदा में बिरसा मुंडा यूनिवर्सिटी गोधरा में गुरु गोविंद यूनिवर्सिटी समेत आदिवासियों की संतानों की शिक्षा के लिए अनेक संस्थाओं की स्थापना की है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूतकाल में आदिवासियों के लिए केवल 900 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था| जबकि भूपेन्द्र पटेल की सरकार ने आदिवासियों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है| भाजपा सरकार ने वनबंधु कल्याण योजना शुरू की जिसके जरिए आदिवासी इलाकों में रोजगार बिजली सड़कें और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं| गांव-गांव शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई और आदिवासी क्षेत्रों के सभी गांव सड़कों से जोड़े| उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस जब वोट मांगने आए तब उसेक काम के बारे में सवाल जरूर करना| अमित शाह ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भी राजनीति की थी| जबकि भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन के साथ ही अनाज देने की चिंता की थी|