कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश भर में करेगी बड़ा आंदोलन
भोपाल
पंचायत चुनाव करवाने की मांग के जरिए कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है। इस आंदोलन को अप्रैल या मई में शुरू किया जा सकता है। आंदोलन के सहारे कांग्रेस मिशन 2023 फतह की भी रणनीति बना रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के मामले पर आंदोलन-प्रदर्शन को लेकर अपनी कोर टीम को रूपरेखा बनाने के निर्देश दे चुके हैं। इस आंदोलन को इसलिए व्यापक रूप दिये जाने की योजना बनाई जा रही है ताकि प्रदेश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को कांग्रेस अपनी ओर आकर्षित कर सके।
बताया जाता है कि यह आंदोलन कई चरणों में होगा। जो प्रदेश स्तर से लेकर जिलों में पहुंचेंगा, इसके बाद ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के बाद हर पंचायत तक होगा। आंदोलन में पंचायत चुनाव करवाने के साथ ही इसमें ओबीसी को आरक्षण दिये जाने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।
कमलनाथ खुद यह कह चुके हैं कि दो महीने के भीतर यदि पंचायत चुनाव रोटेशन और आरक्षण के साथ नहीं हुये तो कांग्रेस गांव-गांव में आंदोलन करेगी। इसलिये यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत करवाने के लिए प्लानिंग से आंदोलन करेगी।