राजनीतिक

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बीजेपी को लगा बड़ा झटका- नाना पटोले

मुंबई। देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत की गई है। इस यात्रा को जनता से भारी प्रतिसाद मिल रहा है। राहुल गांधी को लोगों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देख बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राहुल की यात्रा की आलोचना कर रहे बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी बौखलाहट में राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत जैसे छोटे मुद्दा उठा रही है। यह बीजेपी के बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाता है। पटोले ने कहा कि इससे साबित होता है कि राहुल की पदयात्रा से  बीजेपी की जमीन खिसक रही है और वह घबरा गई है। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने आगे कहा कि भाजपा के जो नेता, प्रवक्ता, मंत्री कहते थे कि कांग्रेस खत्म हो गई है और 24 घंटे राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश रचते थे। अब वही नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से सदमे में हैं। क्योंकि इस यात्रा को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पटोले ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से लोगों के सवाल उठा रहे हैं और उनसे सीधी बातचीत कर रहे हैं। यह यात्रा 150 दिनों की 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी को शुरुआत में ही इतना डर लगने लगा है। ऐसे में जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ेगी, भाजपा की प्रतिक्रिया आंखें खोलने वाली होगी। पटोले ने कहा कि राहुल गांधी सीधे केंद्र सरकार से महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों और श्रमिकों के सवालों का जवाब मांग रहे हैं और लोगों की प्रतिक्रिया से जाहिर है कि लोगों के ये सवाल काफी महत्वपूर्ण हैं। नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी अब हताशा में राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत का मुद्दा उठा रही है। लेकिन इससे पहले बीजेपी नेताओं को इस बात का जवाब देना चाहिए कि देश के सर्वोच्च नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख का सूट, 1.5 लाख का चश्मा, 80 हजार की शॉल, 12 लाख की कार, 8000 करोड़ का विमान इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक फकीर कहा जाता है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इस फ़क़ीर से हमारे देश को क्या फायदा हुआ है। पटोले ने कहा कि बीजेपी को राहुल गांधी की टी-शर्ट की चिंता करने के बजाय देश की 130 करोड़ जनता के सवालों को जवाब देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button