देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
![](https://sehorehulchal.com/wp-content/uploads/2022/03/1-58-769x470.jpg)
मुंबई
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra News) में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis )और पार्टी के अन्य नेताओं को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया. नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकालने पर फडणवीस के साथ मुंबई पुलिस ने प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार, गिरीश महाजन, नीतीश राणे, मंगल प्रभात लोढ़ा और निरंजन दावकरे को भी गिरफ्तार किया.
पूर्व सीएम पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बता दें नवाब मलिक गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने बुधवार को मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की बीजेपी की अपील पर बयान देने की मांग की. इसके बाद भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.