सपा के विधायक रह चुके हैं मनीष रावत हुए BJP में शामिल
सीतापुर
एक दिन पहले समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने वाले पूर्व विधायक मनीष रावत आज भाजपा में शामिल हो गए. लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मनीष रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी रावत को सीतापुर जिले की सिधौली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
दरअसल, लंबे समय से सिधौली सीट से अपनी दावेदारी जता रहे मनीष रावत का समाजवादी पार्टी ने टिकट पार्टी ने काट दिया था. इससे दुखी पूर्व विधायक अपने समर्थकों के बीच फूट-फूटकर रोते दिखे. टिकट कटने से दुखी पूर्व विधायक मनीष रावत ने बगैर किसी का नाम लिए सपा पर निशाना साधा और कहा कि आखिर पैसा जीत गया और सिंधौली की जनता की मेहनत हार गई.
मनीष रावत सिधौली से 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. बीजेपी का दामन थामने वाले मनीष समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद भी हैं.
इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी के नेता और मायावती सरकार के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. भदोही जिले की औराई सीट से विधायक रह चुके मिश्र ने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है. 2012 में सत्ता से विमुख होने के बाद बसपा अपने उसूलों से भटकती चली गई. इसके चलते अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और दलित खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.