गुजरात के लोगों के लिए अगले 5 दिनों में अच्छी खबर: हार्दिक पटेल
अहमदाबाद
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी गुजरात के दौरे पर हैं। न्यूज-18 की खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी को हाल ही में अलविदा कहने वाले हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि 19 मई को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और माना जा रहा है कि 30 मई को वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा में शामिल होने को लेकर कही ये बात
हार्दिक पटेल से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है, ना ही इस तरह का राजनीतिक बयान देना ठीक है। हमे खुली किताब की तरह होना चाहिए। अगले 5 दिनों में गुजरात के लोगों के लिए अच्छी खबर आने वाली है, साथ ही देश के लोगों के लिए भी अच्छी खबर आएगी। कांग्रेस पार्टी को लेकर हार्दिक पटेल ने हा कि 28 साल का युवा भी कांग्रेस छोड़ रहा है, 50 साल के सुनील जाखड़ भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं, 75 साल के कपिल सिब्बल भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। चिंतन अब खत्म हो चुका है, पार्टी को अब सोचना चाहिए कि क्या गलत है, अगर कोई पार्टी छोड़ रहा है, तो उस व्यक्ति में पार्टी को और अधिक नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है।
लोगों की मुझसे अपेक्षा
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस को लेकर मैंने अपनी नाराजगी अपने इस्तीफा पत्र में विस्तार से बताई है। कांग्रेस पार्टी लोगों के खिलाफ फैसले ले रही है। मुझे प्रदेश के नेतृत्व से दिक्कतथी, इसी वजह से मैंने राहुल गांधी को संपर्क किया था, राहुल गांधी को मेरी मदद करनी चाहिए थी। मैं जो कुछ भी हूं लोगों की वजह से हूं, लोगों की मुझसे अपेक्षा बहुत ज्यादा है, अगर आप मुझे काम नहीं करने देंगे, मुझे कोई पद नहीं देंगे, तो कैसे चलेगा।