राजनीतिक

दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव, जानें किन जिलों में कब होगा मतदान

अहमदाबाद | भारत के निर्वाचन आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है| गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरा चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा| 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आएंगे| मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे चरण 5 दिसंबर को 93 सीटों सीटों मतदान होगा| गुजरात विधानसभा के पहले चरण में कच्छ जिले की 6, सुरेन्द्रनगर की 5, मोरबी की 3, राजकोट की 8, जामनगर की 5, देवभूमि द्वारका की 2, पोरबंदर की 2, जूनागढ़ की 5, गिर सोमनाथ की 4, अमरेली की 5, भावनगर की 7, बोटाद की 2, नर्मदा की 2, भरुच की 5, सूरत की 16, तापी की 2, डांग की 1, नवसारी की 4 और वलसाड की 5 समेत कुल 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे| जबकि दूसरे चरण में बनासकांठा जिले की 9, साबरकांठा की 4, अरवल्ली की 3, पाटण की 4, मेहसाणा की 7, गांधीनगर की 5, अहमदाबाद की 21, खेडा की 6, पंचमहल की 5, दाहोद की 6, आणंद की 7, वडोदरा की 10, छोटाउदेपुर की 3 और महीसागर की 2 समेत कुल 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा| पहले चरण के चुनाव के लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर और 14 नवंबर को समाप्त होगी| इसके के नामांकन पत्र की जांच 15 नवंबर को होगी और 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे| 1 दिसंबर 2022 को पहले चरण की वोटिंग होगी| जबकि दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 17 नवंबर तक अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे| दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी और 21 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे| केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को पूर्ण हो रहा है| गुजरात में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता हैं| 4.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगे| विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 51782 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे और सभी ग्राउंड फ्लोर पर होंगे| उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का जीवंत प्रसारण किया जाएगा| सभी जिलों में एक मतदान केन्द्र ऐसा होगा जहां युवा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा| सभी मतदान केन्द्रों पर औसत 948 मतदाता हैं| गुजरात में 9.87 लाख मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं| राज्य में 1417 ट्रान्सजेन्डर मतदाता हैं, जो वर्ष 2017 की तुलना में दोगुने हो गए हैं| ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी| मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि भरुच के आलियाबेट के 212 मतदाताओं के लिए शिपिंग कन्टेनर में मतदान की व्यवस्था की जाएगी| बतां दे कि आलियाबेट के लोगों को अब तक मतदान करने के लिए 82 किलोमीटर दूर जा रही थी| बेट पर एक भी सरकारी मकान ना होने की वजह से शिपिंग कन्टेनर में मतदान की व्यवस्था की जाएगी| आलियाबेट में वर्ष 2021 के स्थानीय चुनाव में यहां के वोटरों के लिए पहली बार मतदान केन्द्र बनाया गया था| उस वक्त एक स्कूल के शेड में बनाए मतदान केन्द्र में 204 वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था| आलियाबेट में करीब 600 लोगों की आबादी है| मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मौजूदा दौर में चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है| जिसे ध्यान में रखते हुए गुजरात के प्रत्येक जिले में चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया पर नजर रखेगी| अगर टीम को लगता है कि कोई कन्टेन्ट आपत्तिजनक है तो ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी| सोशल मीडिया पर वॉच रखने के लिए सर्कल ऑफीसर के पास भी अपनी टीम होगी और कानून का उल्लंघन करने पर कानूनी करेगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button