अन्य ज्योतिर्लिंग पर दर्शन चार्ज नही लगता तो उज्जैन में क्यों?-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा के उस बयान को बाल सुलभ बताया है जिसमें उन्होंने देश को शरियत कानून से नहीं चलने देने की घोषणा की है। गुप्ता ने कहा कि देश संविधान से चलता है श्री शर्मा यह भी नहीं जानते?गुप्ता ने कहा कि शर्मा उसे संविधान से तो चलने देंगे?
गुप्ता ने हैरानी जाहिर की कि भाजपा अध्यक्ष देश के सांसद भी हैं और उन्हें नहीं मालूम कि देश ना तो शरीयत से चलता है ना गीता से चलता है ना रामायण से चलता है ना बाईबिल से चलता है ।बल्कि कानून से चलता है।
गुप्ता ने कहा कि अगर उन्हें धर्म की और कानून की इतनी चिंता है तो बताएं कि जब पूरे भारत में 12 ज्योतिर्लिंग भगवान महादेव के हैं लेकिन कहीं भी उन के दर्शन की फीस नहीं लगती तो मध्य प्रदेश के महाकाल में भाजपा सरकार ने यह टेक्स क्यों लगाया है।वह भी कोरोना काल में ।गरीब ,प्रताड़ित और दुख से पीड़ित लोग महाकाल की शरण में प्रार्थना करने,राहत मांगने जाते हैं लेकिन उनके कष्टों की सुनवाई होने के पहले ही सरकार उससे दर्शन टैक्स ले लेती है ।क्या यह उचित है? गुप्ता ने कहा कि शर्मा पहले उज्जैन उनकी सरकार का यह दर्शन चार्ज समाप्त करवाएं। भक्त और भगवान के बीच में यह सरकारी टैक्स का नियम कहां से आया? देश को एकरूप कानून से चलाएं तो प्रदेश और महाकाल के भक्तों पर बड़ी मेहरबानी होगी।