राजनीतिक
मणिपुर में जद(यू) को तीन सीट पर जीत मिली
हीनगंग
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हीनगंग सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पी. शरतचन्द्र सिंह को हरा दिया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को अब तक पांच जबकि नीतीश कुमार नीत जद(यू) को तीन सीट पर जीत मिली है. मणिपुर में कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को दो-दो सीट पर जीत मिली है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.
रुझानों में तीन सीटों पर आगे है बीजेपी
रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में 15 सीट पर, जद (यू) तीन और कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है. नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) पांच सीट पर और एनपीपी चार सीट पर आगे चल रही है. कुकी पीपुल्स एलायंस एक सीट पर जबकि दो सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.