केजरीवाल को भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं : अनुराग ठाकुर
नईदिल्ली
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने भ्रष्ट मंत्रियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है और उनके भ्रष्ट मंत्रियों को भी तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
केजरीवाल सरकार पर शराब माफिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में भाजपा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का केजरीवाल कोई जवाब नहीं दे पाए, जिससे यह साबित होता है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की जो सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय से की है, उसमें ताकत, तथ्य और सत्य है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कोई विभाग नहीं है, लेकिन एक के बाद एक विभागों में घोटाले हो रहे हैं। केजरीवाल के नाक तले उनके लोग मिलकर घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन के बारे में भी केजरीवाल ने दावा किया था, लेकिन वह भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में जेल में हैं और दो महीने से उन्हें जमानत नहीं मिली है।
ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि जिस तरह से जेल जाते ही सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई, क्या उसी तरह से अब मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जाने वाली है।
ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना जारी रखते हुए आगे कहा कि राजनीति में आने से पहले भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करने वाले केजरीवाल की सरकार में ही भ्रष्टाचार के नए आयाम खड़े हो रहे हैं।