राजनीतिक

5वें चरण में वोटिंग के लिए लंबी कतारें, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया मतदान

 नई दिल्ली  
उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर अब से कुछ देर में मतदान शुरू हो गया। 5वें चरण के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला रविवार को ही होगा।
 
 बहराइच जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए लोग घरों से निकल पड़े हैं। समय के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। हर बूथ पर सुबह साढ़े सात बजे तक 50 से 80 लोग मतदान कर चुके हैं। जिले में 2556455 मतदाता 72 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला करेंगे। इसके लिए 2903 बूथों पर मतदान का क्रम जारी है।
 
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पांचवें चरण में अपना वोट डाला। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हम 70% मतदाताओं के मतदान की उम्मीद कर रहे हैं। इसे बड़ी जीत हासिल होगी। 300+ सीटों के साथ सरकार बनाने की उम्मीद है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button