राजनीतिक

लाखों वोट से जीतेंगे महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव-महासचिव विजयवर्गीय

इंदौर
 इंदौर (indore) नगर निगम में निगम परिषद और महापौर पद पर काबिज होने के लिए दोनों ही प्रमुख दल जमकर तैयारी कर रहे है और ये ही वजह है कि बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव जहां विजन 2050 को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है तो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मिशन इलेक्शन के जरिये जन हितैषी नीतियों के। वादे के साथ सघन जनसम्पर्क कर रहे है। वही दोनों ही दलों के आला नेताओं द्वारा अपने – अपने स्तर पर पार्टी जीत दिलाने के लिए जमकर कोशिश की जा रही है।

इस बीच  बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में महापौर पद के एक बार फिर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पहले से भी अधिक मतों से जीतेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों वोट हम जीत रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी 85 वार्डो में बीजेपी, पार्षदों की जीत के लिए प्रतिबद्ध है और निगम परिषद में पहले से ज्यादा पार्षद बीजेपी के होंगे।

 

वही अंतिम समय मे सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं द्वारा कैम्पेनिंग के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव,चुनाव होता है और चुनाव को हम बहुत गम्भीरता से लेते है। हमें मालूम है कि हम जीतने वाले है लेकिन हम हमारे प्रयास कम नही करेंगे और हमारे प्रयास अधिकतम होंगे। भारी वोट से हमारे महापौर और पार्षद जीते ये हमारा संकल्प है। इसलिए हमारे सभी कार्यकर्ता फिर चाहे वो पोलिंग बूथ का कार्यकर्ता हो, चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, चाहे वो प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा हो।

वही कांग्रेस के वक्त है बदलाव के नारे पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के बदलाव का वक्त है ये और इंदौर बदल रहा है, सबने देखा है। वास्तव में ये वक्त इंदौर के बदलाव का है और इंदौर बदल रहा है और ये सबने देखा है। हम टेम्पो से मेट्रो तक आ गया है, गड्ढेदार सड़के और अब फोर लेन व सिक्स लेन सड़के शहर के अंदर है ये सब शहर देख रहा है इसलिए बदलाव का दौर ये बात सही है पर ये इंदौर के बदलाव का दौर है। वही इंदौर सिर्फ सफाई में ही नही बल्कि ट्रैफिक, रोजगार, अच्छे पर्यावरण में भी देश मे आगे हो इसलिए हर क्षेत्र में हम काम कर रहे है। वही उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव पर है और प्रदेश की सभी 16 निगम सीट बीजेपी की हो इसके लिए काम किया जा रहा है।

इधर,महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल – पुथल को लेकर को किये गए सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी कोई भूमिका नहीं है शिवसेना का आपसी झगड़ा है। वही हम सिर्फ देख रहे है कि आगे – आगे होता क्या है। वही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के इंदौर आने व गुजरात जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात के सवाल पर विजयवर्गीय ने साफ कहा कि मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नही है। वही उद्धव सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता है, शिवसेना और उद्धव ठाकरे आतंक और भय फैलाना चाहते है और वो महाराष्ट्र को बंगाल जैसा बनाना चाहते है और प्रजातंत्र में ऐसी बातों को कोई पसंद नही करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button