कोई किसी की भावना को नहीं कर सकता अपमानित-शिवपाल यादव
लखनऊ
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी और फटकार के मामले पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस किसी को किसी भावना पर आस्था है, किसी की भावना को अपमानित करने का अधिकार किसी को नहीं है. किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का किसी को अधिकार नहीं है. ओवैसी की ओर से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि सभी को समान रूप से कानून के अनुसार दंड दिया जाना चाहिए.
महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर की घटना के पुनरावृति पर कौन जिम्मेदार है? इस सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह सरकारों का काम है कि संविधान के अनुसार काम करें. जहां पर भी कानून का या संविधान की अवहेलना पर दोषियों के लिए जो कानून बना है उसके तहत कार्रवाई करें. उस कानून का सरकारें पालन करें.
सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उनके खिलाफ दर्ज की गई सभी FIR की सुनवाई एक ही जगह हो. उनका सभी केस एक ही जगह सुना जाए. लेकिन, इस पर सुप्रीम से उन्हें झटका लगा. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अलग अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. SC ने कहा कि उन्होंने और उनके बयान ने पूरे देश में आग लगा दी है. SC ने कहा कि टीवी चैनल और नुपुर शर्मा को ऐसे मामले से जुड़े किसी भी एजेंडे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जो न्यायालय में विचाराधीन है.