राजनीतिक

Opinion Poll:यूपी-उत्‍तराखंड में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी, पंजाब में कांग्रेस को झटका

नई दिल्‍ली
यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ये सात चरण में होंगे। इन चुनावों को लेकर एक ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी वापसी करती दिख रही है। उसके इन दोनों राज्‍यों में दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के आसार हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) का दबदबा दिख रहा है। हालांकि, 'हंग' सरकार बनने की उम्‍मीद है। गोवा में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा सीटें पाते दिखाया गया है।

जिन पांच राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें से चार में अभी बीजेपी सत्‍ता में है।  ओपिनियन पोल 7,000 से ज्‍यादा लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले और उसके बाद लोगों की राय ली गई।

 

यूपी में बीजेपी को 227-254 सीटें
ओपिनियन पोल में उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी को कुल 403 सीटों में से 227-254 सीटें दी गई हैं। इस तरह वह आसानी से बहुमत पाते दिख रही है। समाजवादी पार्टी को 136-151, बीएसपी को 8-14, कांग्रेस को 6-11 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। जहां तक वोट शेयर का सवाल है तो बीजेपी को 39.4%, समाजवादी पार्टी को 34.6%, बीएसपी को 12.9%, कांग्रेस को 6.9% और अन्य को 6.1% मिलने के आसार हैं।

पहाड़ी राज्‍य में बीजेपी को 44-50 सीट मिलने की उम्‍मीद
उत्‍तराखंड में भी बीजेपी वापसी करते हुए दिख रही है। सर्वे के मुताबिक, 70 सीटों वाली विधानसभा में पार्टी को 44 -50 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 12-15, आप को 5-8 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है। पहाड़ी राज्‍य में 14 फरवरी को चुनाव होगा। बीजेपी में सीएम का पंसदीदा चेहरा पुष्कर सिंह धामी हैं।

 

पंजाब में चलेगी झाड़ू?
ओपिनियन पोल में पंजाब में कोई भी पार्टी स्‍पष्‍ट बहुमत पाते नहीं दिख रही है। हालांकि, आप मैजिक फिगर के बहुत करीब है। पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों में उसे 54-58 मिलने की उम्‍मीद है। कांग्रेस को 41-47 सीट मिलने के आसार हैं। बीजेपी+कैप्टन (पंजाब लोक कांग्रेस) 1-3 और अन्‍य 1-3 सीट पा सकते हैं।

गोवा में किसकी सरकार?
गोवा में सबसे अधिक सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। कुल 40 सीटों में उसे करीब 17 से 21 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं, कांग्रेस को चार से 6 और आप को 8-11 सीटें मिलने की उम्‍मीद है। अन्य को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद है। जहां तक वोट शेयर का सवाल है तो बीजेपी को 29.50 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है। एमजीपी को 5 फीसदी से अधिक वोट मिल सकते हैं। आप को 27.80 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button