राजनीतिक

सत्ता और विपक्षी दलों के हंगामे के बीच संसद गुरुवार तक के लिए स्थगित  

नई दिल्ली । संसद में बुधवार को जबरदस्त तरीके से तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजकर करीब 12 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 
वहीं, राज्यसभा में भी इन्ही मुद्दों को लेकर हंगामा होता रहा। हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया। इस बीच कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर जेपीसी जांच की अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। कुछ विपक्षी सदस्यों के हाथों में तख्तियां भी थीं। उधर सत्तापक्ष के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर विदेश में राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर उनसे माफी की मांग करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ने आसन के पास तख्तियां दिखा रहे विपक्षी सदस्यों को चेतावनी भी दी। 
राज्यसभा में बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि नियम 267 के तहत कार्यस्थगन कर चर्चा के लिए उन्हें 11 नोटिस मिले हैं। धनखड़ के इतना कहते ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘राहुल गांधी माफी मांगें’ के नारे लगाने शुरु कर दिए। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि फरवरी 2023 तक यूएपीए की चौथी अनुसूची और पहली अनुसूची के तहत अब तक 54 आतंकवादियों और 44 आतंकवादी संगठनों को सूचीबद्ध किया गया है। 
दो वर्ष में 371 महिला वैज्ञानिकों का चयन हुआ: सरकार
मोदी सरकार ने बताया कि पिछले दो वर्ष में महिला वैज्ञानिक योजना के तहत 1,198 महिलाओं ने आवेदन दिया और इसमें से 371 महिला वैज्ञानिकों का चयन किया गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने इसकी जानकारी दी। 
329 शहरों में सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए 5जी सेवाएं शुरू
मोदी सरकार ने लोकसभा को बताया कि देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए शुरू कर दी गई हैं। लोकसभा में रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी।
‘ओडीएएस’ विकसित किया गया
बुधवार को सदन में ऑक्सीजन को जन स्वास्थ्य से संबद्ध अहम जरूरत बताकर मोदी सरकार ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों से चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग का पता लगाने के लिए ‘‘ऑक्सीजन डिमांड एग्रीगेशन सिस्टम’’ (ओडीएएस) विकसित किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button