पीसीसी चीफ करेंगे 21 को बैठक, कांग्रेस अपने प्रकोष्ठों को देगी काम का टारगेट
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस में सुस्त पड़े हुए प्रकोष्ठों को सक्रिय करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ इन्हें काम का टारगेट देने जा रहे हैं। हाल ही में बनाए गए प्रकोष्ठों के नये अध्यक्षों की इस संबंध में वे 21 फरवरी को बैठक लेने जा रहे हैं। बैठक से पहले किस प्रकोष्ठ से क्या-क्या टारगेट देकर काम करवाना है। इस पर प्लानिंग प्रदेश कांग्रेस में चल रही है।
प्रदेश कांग्रेस में प्रकोष्ठों की हालत देखते हुए कमलनाथ ने सभी प्रकोष्ठ भंग कर नए सिरे से इनका गठन करवाया है। इनके गठन और इनके काम-काज की समीक्षा के लिए इसकी जिम्मेदारी के लिए जेपी धनोपिया को प्रभारी बनाया गया। धनोपिया में पुराने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर नये सिरे से प्रकोष्ठों का गठन किया है। इनके अध्यक्षों की भी नियुक्ति कमलनाथ की सहमति से कर दी गई है। अब कमलनाथ इन सभी की हिस्सेदारी संगठन को मजबूत करने में करना चाहते हैं। इसके लिए इन सभी को टारगेट दिया जाएगा।