प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक पर्व भाई दूज के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाई दूज के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, "भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाई-बहन के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, "भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएं।" शाह ने बहन का भाई को तिलक करते हुए एक ग्राफिक वीडियो भी शेयर किया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, "भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के पावन पर्व 'भाईदूज' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। स्नेह, विश्वास व समर्पण की प्रगाढ़ता सदैव बनी रहे।"