राजनीतिक

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया| शताब्दी महोत्सव को लेकर अहमदाबाद के 132 फूट रिंग रोड पर ओगणज क्षेत्र में 600 एकड़ में प्रमुख स्वामी महाराज नगर बनाया गया है| पीएम मोदी ने बीएपीएस के छठवें आध्यात्मिक महंत स्वामी अन्य संतों गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का दीप जलाकर शुभारंभ किया| जिसके पश्चात पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी महाराज नगर में बनाए गए ग्लो गार्डन का परिभ्रमण किया| ग्लो गार्डन में ज्योति उद्यान बनाया गया है जहां विभिन्न कलाकृति तैयार की गई हैं| जिसमें श्वान की वफादारी का मूल्य एक प्रतिकृति के माध्यम से समझाया गया है| यहां की हर तरह की कृतियां स्वयंसेवकों द्वारा तैयार की गई हैं| पीएम मोदी ने अक्षरधाम की प्रतिकृति प्रांगण में परिक्रमा करते हुए संतों की प्रतिमा के समक्ष हार्दिक पुष्पाजंलि अर्पण की| पीएम मोदी ने सीताराम और हनुमान जी के दर्शन कर उनकी प्रदक्षिणा की| बाद में पीएम मोदी ने महोत्सव में देश-विदेश से आए लोगों का अभिवादन भी किया| इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि ऐतिहासिक कार्यक्रम में साथी सहभागी और सत्संगी बनने का अवसर मिला है| मैंने जितना भी यहां समय बिताया है उसमें मुझे दिव्यता की अनुभूति हुई है| यहां अबाल वृद्ध सभी के लिए विरासत धरोहर प्रकृति को समाहित किया गया है| प्रमुख स्वामी महाराज नगर में भारत के हर रंग दिखते हैं जो आनेवाली पीढ़ी को प्रेरणा देंगे| उन्होंने कहा कि दुनियाभर से लोग मेरे पिता तुल्य प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धाजंलि देने आएंगे| वसुधैव कुटुंबकम की भावना के इस नगर में दर्शन होते हैं| बचपन में जब दूर से प्रमुख स्वामी के दर्शन करता था तब कल्पना भी नहीं की थी कि उनसे प्रत्यक्ष मिलने का सौभाग्य मिलेगा| पीएम मोदी ने कहा कि 1991 में पहली बार प्रमुख स्वामी महाराज से मिलने और सत्संग का अवसर मिला था| जिसमें केवल सेवा की बात की थी| प्रमुख स्वामी व्यक्ति की क्षमता के मुताबिक सत्संग प्रवचन देते थे| पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम वैज्ञानिक थे उन्हें भी प्रमुख महाराज से सीखने को मिला और मुझ जैसे सामाजिक कार्यकर्ता को भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है| पीएम मोदी ने कहा कि 2002 में जब पहली बार चुनाव लड़ा तब नामांकन पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए कलम प्रमुख स्वामी महाराज ने दी थी| जिसके बाद से लेकर वाराणसी में जब नामांकन दाखिल किया तब भी प्रमुख स्वामी ने कलम भेजी थी| इतना ही नहीं पिछले 40 साल से प्रति वर्ष कुर्ते-पायजामे का कपड़ा प्रमुख स्वामी महाराज मुझे भेजते थे| आज मैं प्रधानमंत्री हूं इसके बावजूद मुझे वस्त्र भेजने की परंपरा महंत स्वामी महाराज ने जारी रखी है| उन्होंने कहा कि कच्छ के विनाशकारी भूकंप के दौरान जब मैं सेवा करने वहां पहुंचा तब मेरे भोजन की चिंता प्रमुख स्वामी महाराज ही करते थे| 1992 में जब मैं कश्मीर के लालचौक में तिरंगा फहराने गया तब सबसे पहला फोन प्रमुख स्वामी महाराज ने किया और मेरा हाल-चाल जाना| अहमदाबाद में आयोजित प्रमुख स्वामी जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है| इतने बड़े महोत्सव में नेता देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों समेत आम लोगों की सुरक्षा के लिए शहर ग्रामीण एवं गांधीनगर जिला पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात की गई है| सुरक्षा व्यवस्था में 2 एसआरपी कंपनी 6 डीसीपी स्तर के अधिकारी 25 से 30 पीआई और पीएसआई के अलावा 1500 से ज्यादा पुलिस जवान लगाए गए हैं| वीवीआईपी की कैटेगरी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है| अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने विश्वास व्यक्त किया कि स्वामीनारायण संप्रदाय काफी अनुशासित है और इसलिए पुलिस विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होगी| साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस विभाग को भी धार्मिक महोत्सव में सेवा देने का अवसर मिलेगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button