PM मोदी की बढ़चढ़ वोट करने की अपील, बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
नोएडा
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य में कोहरे और ठंड के बीच लोग वोट के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने लोगों से बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।'
नए यूपी के निर्माण में सहभागी बनें- राजनाथ सिंह
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान के लिए अपील करते हुए ट्वीट किया, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।'
आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है- शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।'
पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ वोटिंग के लिए अपील करते हुए कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम।'
मायावती बोलीं- आज फैसले की घड़ी
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह फैसले की घड़ी है, जो यूपी में आने वाले पांच वर्षों का हालात तय करेंगे। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पांच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।'
वोट का इस्तेमाल अपने मुद्दों के लिए करें- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों को अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सदस्यों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने सोशल ट्विटर पर लिखा, 'पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यूपी कांग्रेस के सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताकत से लड़ रहे हैं।'