राजनीतिक

एंटी-बीजेपी फ्रंट की तैयारी,उद्धव से मिले तेलंगाना CM केसीआर

मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिलसिलेवार हमले के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने महाराष्ट्र समकक्ष और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की। केसीआर के साथ उनकी बेटी और विधान परिषद सदस्य के कविता और पार्टी सांसद जे संतोष कुमार, रंजीत रेड्डी और बी बी पाटिल भी मुंबई दौरे पर पहुंचे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आएंगे और जाएंगे लेकिन राष्ट्र रहेगा. ऐसी स्थिति में राष्ट्र का भविष्य क्या है. किसी को पहल करने की जरूरत थी और हमने की. हम लंबे समय से मिलना चाहते थे और फाइनली हम मिले. ये मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने कहा कि ये तो एक शुरुआत है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ है. हम ममता बनर्जी से भी मिलेंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये कोशिश समय लेगी और इसके लिए कठिन श्रम की भी जरूरत होगी. झूठ का व्यापार और किसी और को दोषी ठहराना उचित नहीं है. यही आज हो रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम केसीआर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम केसीआर

वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने उद्धव से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कई मसलों पर बात की है. विकास की गति बढ़ाने और पॉलिसी चेंज को लेकर भी हमने बात की है. हमारे बीच राजनीतिक बातें भी हुईं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही हम सभी हैदराबाद या कहीं और मिलेंगे. महाराष्ट्र के सहयोग से तेलंगाना में अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. भविष्य में भी हम आपसी प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे.

तेलंगाना के सीएम ने कहा कि आज चीजों को बदलने की जरूरत है, हम इस पर सहमत हैं. इसके लिए हम सभी समान विचारधारा वाले दलों से बात करेंगे. महाराष्ट्र से शुरू हुए हर मूवमेंट को कामयाबी मिली है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. आज वर्षा से भी एक संयुक्त लड़ाई शुरू हो रही है. मैंने उद्धव ठाकरे को तेलंगाना आने का न्यौता दिया है. केसीआर ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र में बहुत प्यार मिला.

शरद पवार से भी मिले केसीआर

मुंबई पहुंचे केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से भी उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. केसीआर और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात के दौरान पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. दूसरी तरफ केसीआर और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर बीजेपी नेता सुनील देवधर ने तंज किया है. सुनील देवधर ने इसे समय की बर्बादी बताया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button