राजनाथ सिंह यूपी के CM योगी की तारीफ में बोले – मुझसे योग्य मुख्यमंत्री
गाजियाबाद
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगीी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने यूपी की अर्थव्यवस्था में हुए सुधार को लेकर तारीफ करते हुए उन्हें योगी को खुद से बेहतर मुख्यमंत्री बताया। राजनाथ सिंह ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में आबादी बहुत अधिक होने के बावजूद इसकी अर्थव्यवस्था कई राज्यों से पीछे थी। लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 5 साल के भीतर यूपी की इकॉनमी 11 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 21 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। कारोबारी सुगमता के मामले में राज्य अब नंबर 2 है। आंकड़े तो बहुत दिए जा सकते हैं। लेकिन मैं सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़े ही रख रहा हूं। विकास की पहली शर्त होती है कानून व्यवस्था। कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो किसी राज्य का विकास नहीं हो सकता है। मैं तो कहता हूं कि जब होगा कानून का शासन तब विकास करेगा योगासन। यूपी में जो हालात बने हैं, योगासान 84 होते हैं, इनमें से 83 यहां योगसान विकास यहां कर रहा है, 84वां हमने छोड़ दिया है। वह आसन है शीर्षासन, हमने कहा यह आसन विपक्ष करेगा।''
राजनाथ सिंह ने कहा, ''मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि योगी जी मुझसे योग्य मुख्यमंत्री हैं। मैं जो भी कह रहा हूं वह सोच-समझकर कह रहा हूं, नाप तौलकर कह रहा हूं।'' इसके बाद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,''इस सच्चाई को कोई नकार नहीं कर सकता है, भले ही हमारा धुर विरोधी हो, यह कह सकता है कि मोदी जी के शासन में यह काम हुआ या नहीं हुआ या और होना चाहिए था, इस पर तर्क-वितर्क हो सकता है, लेकिन कोई माई का लाल इसे नकार नहीं सकता है कि मोदी जी के पीएम बनने के बाद भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। पहले भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था, आज पूरी दुनिया कान खड़े करके सुनती है।''