राजनीतिक

रणदीप सिंह सुरजेवाला ‘नाराज’ कुलदीप बिश्नोई के समर्थन में, बोले- वे हरियाणा इकाई के सबसे अच्छे अध्यक्ष होते

नई दिल्ली
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुलदीप बिश्नोई के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वे हरियाणा में राज्य इकाई के लिए सबसे अच्छे होते। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि बिश्नोई कांग्रेस की हरियाणा इकाई के बेस्ट अध्यक्ष होते। सुरजेवाला का बिश्नोई के प्रति समर्थन ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने हुड्डा खेमे के उदयभान को कांग्रेस राज्य प्रमुख नियुक्त किया है।  ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या रणदीप सिंह सुरजेवाला के हुड्डा खेमे से संबंध ठीक नहीं हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा इकाई का पुनर्गठन किया था और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदयभान को कुमारी सैलजा की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।

आदमपुर से विधायक बिश्नोई प्रदेश इकाई में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दिए जाने से नाराज दिखे। उन्होंने बुधवार शाम अपने समर्थकों से कहा था कि उनकी तरह वह भी ‘‘बहुत नाराज’’ हैं लेकिन उन्हें सब्र रखना चाहिए। सुरजेवाला ने राज्य में बिजली के संकट पर यहां संवाददाता सम्मेलन बुलाया था जिसमें उनसे पार्टी संगठन के घटनाक्रम के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप बिश्नोई सर्वश्रेष्ठ प्रदेश अध्यक्ष होते, लेकिन यह पार्टी का फैसला है कि कौन प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनेगा।’’

सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कुमारी सैलजा अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां बनती हैं और उन्होंने (सैलजा) इस्तीफे की पेशकश की तथा बाद में इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने नए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को बधाई देने के साथ ही यह भी कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कुलदीप बिश्नोई बहुत काबिल, प्रतिभाशाली और सभ्य व्यक्ति तथा नेता हैं। कांग्रेस को बिश्नोई जैसे नेताओं की जरूरत है।’’ हरियाणा में मंत्री रह चुके सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस नेतृत्व उनसे बात करेगा और कुलदीप बिश्नोई को संगठन में उचित जिम्मेदारी दी जाएगी। मुझे उम्मीद है।’’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skryté nebezpečí: proč byste měli vždy prát 10 praktických tipů pro udržení kvetoucí zahrady Jak přeměnit pádající jablka ve výhodu - zhotovte si domácí