मुकेश सहनी को लेकर भाजपा नेता ने कहा- भाजपा सूर्य है और कुछ नेता सूरज को ही दीपक दिखा रहे हैं
पूर्णिया
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर अब बिहार में देखने को मिल रहा है। सत्तारुढ़ दल में शामिल मुकेश सहनी यूपी में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही हाल ही के दिनों में मुकेश सहनी का राजद के प्रति प्रेम और भाजपा के खिलाफ आक्रमक रवैया देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर अब भाजपा के नेता मुकेश सहनी को आड़े हाथों ले लिया है।
इसी क्रम में बिहार सरकार में विधि एवं गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुकेश कुमार मंत्री बने हैं तो वह एनडीए की ही देन है। अपनी सीट देकर और एमएलसी बनाकर भाजपा ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है, अब अगर मुकेश साहनी को कुछ विशेष लगता है तो लोकतंत्र में सबको छूट है और वह भी अपनी ताकत दिखाने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रमोद कुमार ने कहा कि मार्च में पता चल जाएगा कि कौन कितना पानी में है।
मंत्री ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और सूर्य के समान है। कुछ नेता सूर्य को दीपक दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही एमएलसी बनाकर मुकेश सहनी को मंत्री बनाया लेकिन अब वह बीजेपी को ही आंख दिखा रहे हैं। इससे पहले भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा था कि मुकेश सहनी अगर सरकार छोड़कर चले जाएं तो भी सरकार की सहेत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।