राजनीतिक

सचिन पायलट को मिली नई जिम्मेदारी 

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनावी सभी ने चुनाव को लेकर चौतरफा तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पार्टियां दिल्ली नगर निगम की 250 में से ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने का दावा कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी की है। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अजॉय कुमार ने 40 स्टार नेताओं की लिस्ट बुधवार को जारी करते हुए कहा कि यह नेता दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान से सचिन पायलट को शामिल किया गया है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिस्ट में नहीं है। हालांकि कांग्रेस के अन्य छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी निगम चुनावों में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसके बाद आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस तक मैदान में डटी हुई है। 250 सीटों के लिए अब तक बीजेपी से 423 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी से 149, आम आदमी पार्टी से 492, कांग्रेस से 334, निर्दलीय 507 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किए हैं। बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे जारी होंगे। कांग्रेस ने एमसीडी चुनावों के लिए 40 नेताओं को मैदान में उतारा है जिनमें अजय माकन, अनिल चौधरी, संदीप दीक्षित, अरविंद सिंह लवली, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा सहित कई नामों को शामिल किया गया है जो निगम चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। वहीं इससे पहले कांग्रेस ने बीते रविवार देर शाम एक ही बार में एमसीडी के सभी 250 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने अपनी लिस्ट बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जारी की। कांग्रेस की लिस्ट में नए चेहरों को जगह दी गई है और वहीं कई पुराने नेताओं में गिने-चुनों को ही टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button