राहुल गांधी को स्मृति इरानी की नसीहत, घर के अंदर के झगड़े की चर्चा बाहर नहीं करते
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर हमला किया है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दिए भाषणों पर केंद्रीय मंत्री इरानी ने तंज करते हुए कहा कि अगर घर में कोई लड़ाई झगड़ा होता है, तब उसकी चर्चा घर के अंदर ही होना चाहिए। इसकी चर्चा घर से बाहर नहीं होनी चाहिए। लेकिन राहुल गांधी ने घर की बात बाहर जाकर की है। राहुल गांधी की इस हरकत को कोई भारतीय स्वीकार नहीं करेगा। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री इरानी ने कहा कि हमारे देश में तब हर मां बच्चे को ये सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं। राहुल गांधी ने क्या किया है? एक भारतीय के तौर पर मैं उस बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती हूं। जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तब बाहर जाकर इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं। स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी खुद संसद से गायब रहते हैं, जिस पर क्या ही बोला जाए।
कार्यक्रम में बातचीत के दौरान स्मृति इरानी से अल्पसंख्यक समाज को लेकर कई सवाल पूछे गए। पूछा गया कि समाज का एक वर्ग मानता है कि देश में अल्पसंख्यक समाज के मन में डर है, उस कैसे दूर किया जाए, ये एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस सवाल को इरानी ने खारिज कर कहा कि कानून की नजरों में सभी समान हैं, ये समझना जरूरी है कि अल्पसंख्यक कोई सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं है। इरानी ने कहा, मैं तब ये भी मानती हूं कि कोई भी भारतीय अपने ही देश में अल्पसंख्यक कैसे हो सकता है। मैं वैसे ये जरूर कह सकती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले 9 सालों में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसमें किसी भी समुदाय की जरूरतों को नजरअंदाज किया गया हो।