कुछ लोग किसानों को ‘गुमराह करने के गेम में लगे हुए हैं – नकवी
जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों का सश्क्तिकरण कर रही है, लेकिन कुछ लोग किसानों को ‘गुमराह करने के गेम में लगे हुए हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘गांव, गरीब, किसान को सियासी स्वार्थ का साधन बनाने वाले लोगों के छल को मोदी-योगी सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के बल से ध्वस्त किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के प्रभावी प्रयास ने किसानों के शोषकों की नींद हराम और बिचौलियों की बेचैनी चौगुनी कर दी है। उनका कहना था कि दशकों से बिचौलियों के चंगुल में फंसे किसानों को आजादी दिलाकर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता तैयार हुआ है।