द कश्मीर फाइल्सः भाजपा का उमर अब्दुल्ला पर पलटवार, कहा- इनके पिता ने हिंदुओं को मरने के लिए छोड़ दिया
नई दिल्ली
उमर अब्दुल्ला द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' को झूठ का पुलिंदा बताए जाने के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। अब्दुल्ला ने कहा था कि यह फिल्म सच से कोसों दूर है। इसमें सही तथ्य नहीं दिखाए गए हैं। अब भाजपा के अमित मालवीय ने उमर अब्दुल्ला के पिता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर टिप्पणी की है। अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा, कौन सी बात उमर अब्दुल्ला को झूठी लगती है? 18 जनवरी 1990 को फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 19 जनवरी से ही मासूम कश्मीरी पंडितों का नरसंहार शुरू हो गया। क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने ISI द्वारा प्रशिक्षित 70 खतरनाक आतंकियों को छोड़ने का देश दिया था?
उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जब कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई तब फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त केंद्र में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार थी। मालवीय ने कहा, '1984 में इंदिरा गांधी ने जगमोहन दास को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया था। जुलाई 1989 में अपने इस्तीफे से पहले उन्होंने राजीव गांधी को घाटी में पनपते आतंकवाद को लेकर सावधान किया था।'
उन्होंने आगे कहा, राजीव गांधी ने जगमोहन को लोकसभा की टिकट ऑफर किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें 20 जनवरी को दोबारा जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बना दिया गया। 22 जनवरी को वह श्रीनगर पहुंचे। तब तक वहां जिहाद शुरू हो चुका था।