राजनीतिक

शिवसेना को नए सिरे से फिर खड़ी करने ,उद्धव की कार्यकर्ताओं से अपील

मुंबई
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने शिवसैनिकों से बागियों को भूल जाने और शिवसेना को नए सिरे से खड़ी करने की अपील की। उद्धव ठाकरे अपने घर मातोश्री (Matoshree) से बगावत के असर को कम से कम करने के लिए दिन भर बैठकें करते रहे। शरद पवार (Sharad Pawar) भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मातोश्री पहुंचे। पवार और ठाकरे के बीच आगामी रणनीति तय करने के लिए दो घंटे लंबी बैठक हुई।

बैठक में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार, जयंत पाटील, शिवसेना के अनिल देसाई, संजय राउत उपस्थित थे। इस बैठक के बाद उद्धव ने शिवसेना के सांसदों के साथ बैठक की। इधर मातोश्री में बैठकों का दौर शुरू था, दूसरी तरफ मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक जमा थे और उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी जारी थी।

16 बागियों को अपात्र करने की याचिका
बागियो के खिलाफ शिवसेना ने आक्रामक भूमिका अख्तियार कर ली है। उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू हो गया है। गुरुवार रात को 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल को पत्र दिया गया था। शुक्रवार को 4 और बागी विधायक चिमनराव पाटील, बाला कल्याणकर, संजय रायमुलकर, रमेश बोरनाले की सदस्यता रद्द करने हेतु पिटिशन दायर की गई।

मुंबई नहीं आए एकनाथ शिंदे

गुवाहाटी के जिस होटल में बागी ठहरे हैं, वहां से खबर आई कि एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए निकल पड़े हैं। इससे मुंबई में राजनीति गतिविधि बढ़ गई, लेकिन शिंदे मुंबई नहीं आए। बताया गया कि शिंदे ने मुंबई आने का अपना प्लान टाल दिया, फिलहाल वे गुवाहाटी में ही रहेंगे। बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हमें धमकाया जा रहा है। यहां हमारे साथ शिवसेना के 38 और 12 निर्दलीय विधायक हैं।

लांडे भी बागियों में शामिल हुए
उद्धव ठाकरे के साथ लगातार दिखाई देने वाले चांदीवली के शिवसेना विधायक दिलीप लांडे भी शुक्रवार को गुवाहाटी चले गए। वहां पर बागी विधायकों में गर्मजोशी से स्वागत किया। शिवसेना की तरफ से शुरू की गई संवैधानिक प्रक्रिया के जवाब में शिंदे गुट की तरफ से 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा सचिव को भेजा गया है। विधायक दल के नेता के रूप में एकनाथ शिंदे तथा चीफ विप के पद पर भारत गोगावाले की नियुक्ति के बारे में सूचित किया है।

सागर पर गहमागहमी
बीजेपी नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर पर गहमागहमी रही। हालांकि, वहां पर बैठे बीजेपी नेता बात करने के लिए तैयार नहीं थे। वहां पर पूर्व मंत्री गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटील, आशीष शेलार सहित कई अन्य नेता पहुंचे। बताया गया कि बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं, जनप्रतिनिधियों को बयानबाजी से दूर रहने के लिए कहा है। पूरे मामले में बयान देने पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इससे बीजेपी के नेता खामोश है।

हमें जो करना था, कर लिया है: संजय राउत
शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बागियों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने ने कहा कि हमें जो करना था, कर लिया है। हम सब एक साथ हैं। बागियों से बातचीत और उनके वापस आने का वक्त अब निकल चुका है। राउत ने आगे कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम ही जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे। हमारा जिसे सामना करना है, वह मुंबई में आ सकते हैं। बैठक में गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और अनिल देसाई भी शामिल थे।

खून से लिखा खत
जलगांव के एक शिवसैनिक ने उद्धव ठाकरे को खून से लिखा खत भेजा है। इसमें लिखा है, 'खून दिया है, जान भी देंगे, उद्धव साहब आपके लिए।' ऐसा ही एक खत उसने बागी नेता एकनाथ शिंदे को भी भेजकर मुंबई लौटने की अपील की है। उधर, सातारा का एक शिवसैनिक गुवाहाटी पहुंचकर बागी विधायकों के होटल के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ा हो गया। पोस्टर पर एकनाथ शिंदे से वापस 'मातोश्री' लौटने की बात लिखी थी। गुवाहटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button