राजनीतिक

उप्र विस चुनाव: बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान और अरुण सिंह ने जारी की 107 प्रत्याशियों की सूची

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान होने के बाद एक तरफ बीजेपी के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी को  छोड़ अन्य सभी दलों ने प्रत्याशियों की सूची को जारी करना शुरू कर दिया। इन सबके बीच शनिवार को बसपा (BSP) के ठीक बाद बीजेपी ने भी अपने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शनिवार सुबह दिल्ली स्थित बीजेपी (BJP) मुख्यालय पर 12:30 पर प्रेसवार्ता करते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए 107 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

गोरखपुर से योगी तो सिराथू से चुनाव लड़ेंगे केशव मौर्य
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों दिल्ली में चली हाईकमान की बैठक के बीच विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहन मंथन किया गया। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़वाने को लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने सहमति जताई थी, जिसे लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा था। जिसके बाद शनिवार को जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में सीएम योगी का नाम उनके अपने गढ़ गोरखपुर से फाइनल किया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से योगी को गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़वाना एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इसके साथ ही डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य अपनी परंपरागत सीट सिराथू से रण में उतरेंगे।

बीजेपी के ये तीन प्रत्‍याशी हुए रिपीट
नोएडा से पंकज सिंह, कैराना से मृगांका सिंह, सरधना से संगीत सोम और थाना भवन से सुरेश राणा को दोबारा टिकट मिला है। अतरौली से कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह दोबारा प्रत्याशी बनाए गए हैं।

बीजेपी के उम्मीदवार
सरदाना – संगीत सोम गढ़ मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह दादरी- तेजपाल नागर ख़ैर – अनूप प्रधान हस्तिनापुर- दिनेश खटीक मेरठ केंट- अमित अग्रवाल बागपत – योगेश धामा कोल – अनिल पराशर -1 थानाभवन- सुरेश राणा नॉएडा – पंकज सिंह किठोर- सत्यवीर त्यागी।

कैराना-,मृगांका सिंह, थाना नगर-,सुरेश राणा, शामली-तेजिंदर रैना, मुजफ्फरनगर-,कपिल अग्रवाल, सरधना-संगीत सोम,मेरठ केंट-अमित अग्रवाल, बड़ौत-,केपी मलिक,बागपत-योगेश धामा, मुराद नगर-,अजीतपाल त्यागी,गाजियाबाद-अतुल गर्ग,धौलाना-धर्मेश तोमर,-नोएडा-पंकज सिंह,डीवाई-संजय सिंह,खुर्जा-मीनाक्षी, अतरौली-संदीप सिंह,कोल-अनिल पाराशर, छाता-लष्मीनारायन, गोवर्धन-मेघश्याम सिंह,मथुरा-श्रीकांत शर्मा

साहिबाबाद- सुनील शर्मा धौलाना- धर्मेश नॉएडा – पंकज सिंह सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा – मीनाक्षी सिंह बरौली – जयबीर सिंह अतरौलि – संदीप सिंह कोल- अनिल पराशर।*

सिकंदराबाद सीट से कंडीडेट बदला
अतरौली -संदीप सिंह मंत्री
छर्रा-रविंदरपाल सिंह विधायक
कोल अनिल पराशर विधायक
इगलास राजकुमार सहयोगी
छाता- चौधरी लक्ष्मीनारायण
गोवर्धन- ठाकुर मेधश्याम सिंह
मथुरा-श्रीकांत शर्मा ऊर्जामंत्री
बलदेव-पूरन प्रकाश जाटव विधायक
एत्मादपुर- डॉ धर्मपाल सिंह (बदलाव)
आगरा कैंट- डॉ जीएस धर्मेश मंत्री
आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय
आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक
आगरा ग्रामीण- बेबीरानी मौर्य पूर्व राज्यपाल
फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल पूर्व सांसद
फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा
बाह- रानी पक्षालिका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button