राजनीतिक

उपेन यादव ने कहा- आरोपी की खुलेआम पार्टी, आरोपी भजनलाल विश्नोई कांग्रेस MLA पदमाराम की पार्टी में हुए शामिल

जयपुर
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के एक ट्वीट ने रीट प्रकरण को फिर चर्चा में ला दिया है। बेरोजगार महासंघ नेता उपेन यादव ने ट्वीट किया है जिसमें रीट पेपर प्रकरण के आरोपी की खुलेआम पार्टी का जिक्र किया गया है। उपेन यादव ने अपने ट्वीट के साथ होली मिलन समारोह की पार्टी करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है। उपेन यादव ने अपने सोशल अकाउंट से ट्वीट की गई इस फोटो में तीर का निशान दिखाते हुए आरोपी भजनलाल विश्नोई और विधायक पदमाराम मेघवाल को बैठक हुआ दिखाया है।  उपेन यादव के अकाउंट से किए गए ट्वीट को मुख्यमंत्री कार्यालय और राजस्थान सरकार को भी टैग किया गया है।

उपेन यादव बोले- 3 दिन पहले ही हुए थे रिहा
उपेन यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है- चौहटन कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल के होली मिलन समारोह में रीट पेपर लीक मामले में 3 दिन पहले जमान पर रिहा होकर आया आरोपी भजनलाल बिश्नोई भी समारोह में पहुंचा बताया जा रहा है। यह सरकार की बड़ी नाकामयाबी है। हालांकि, हिंदुस्तान लाइव वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 मार्च को भजनलाल बिश्नोई समेत कुल  11 आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे। जस्टिस सीके सोनगरा की एकलपीठ ने आरोपी अमृतलाल, भजनलाल बिश्नोई, भारती मीणा और सविता चौधरी समेत कुल 11 आरोपियों को जमानत दे दी थी।  

रीट पेपर मामले में SOG ने किया था गिरफ्तार
26 सितंबर 2021 को हुई राजस्थान शिक्षक भर्ती  में पेपर लीक से जुड़े खुलासे के बाद राजस्थान एसओजी ने 38 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था।  इसमें बत्तीलाल, भजनलाल,  शिक्षा संकुल से पेपर लीक करने वाला रामकृपाल और उदाराम जैसे कई मास्टरमाइंड का नाम भी सामने आया था। राज्य सरकार ने रीट मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त कर दिया था।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button