विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वेच्छानुदान के बदले वोट मांगना आचार संहिता का उल्लंघन कार्यवाही की मांग – कांग्रेस
भोपाल
प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का वायरल विडियो चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार वीडियो की जांच कराये और बतायें कि किसी हितग्राही मूलक योजना में भुगतान के बदले वोट मांगना आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता है या नहीं।
गुप्ता ने प्रदेश चुनाव आयुक्त से मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है क्योंकि अखवार में छपे समाचार में विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं उस वीडियो की कथित पुष्टि की है।
गुप्ता ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर हैं और उनकी तटस्थता और निष्पक्षता प्रभावित न हो इस मर्यादा का पालन होना चाहिये।गुप्ता ने कहा पूर्व में गवर्नर पद पर रहते हुए केवल सतना में चुनाव के दौरान उपस्थित रहने पर वैरिस्टर गुलशेर अहमद पद त्याग करने की मिशाल पेश कर चुके हैं।
गुप्ता ने मांग की कि चुनाव आयोग वायरल विडियो और अखवार में प्रकाशित समाचार के आधार पर विधान सभा अध्यक्ष के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करे।