वर्चुअल रैली, ऑडियो संदेश; ओमिक्रॉन के बीच हाइब्रिड तरीके से जन-जन तक मन की बात पहुंचाएगी BJP
नई दिल्ली
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा हाइब्रिड प्रचार की तैयारी कर रही है। इसके तहत वर्चुअल और परंपरागत दोनों तरह से प्रचार किए जाएंगे। चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद पार्टी विधिवत रूप से अपना प्रचार कार्यक्रम तैयार करेगी। वर्चुअल रैलियों को पार्टी ‘मन की बात’ की तरह जगह-जगह लोगों को इकट्ठा कर अपने प्रमुख नेताओं के भाषणों के ऑडियो-वीडियो को चलाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने चुनाव तिथियों की घोषणा के पहले ही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों के जरिये चुनाव वाले सभी पांचों राज्यों में व्यापक कार्यक्रम किए हैं। इनमें सभाएं एवं अन्य सम्मेलन शामिल रहे हैं। इससे पार्टी के प्रचार अभियान का एक दौर पूरा हो गया है। अब मुख्य चुनाव प्रचार अभियान की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी का यह अभियान भी मेगास्टार पर होगा, जिसमें उसके सभी बड़े नेताओं के साथ राज्यों के प्रमुख नेता भी उतरेंगे। भाजपा इसके पहले के चुनाव में भी पार्टी वर्चुअल माध्यम से रैलियां कर चुकी है।
सोशल मीडिया का भी होगा उपयोग
हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में ‘मन की बात’ की तरह कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल पर भी लिंक के जरिये यह भाषण उपलब्ध रहेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और ट्विटर के जरिये भी इन भाषणों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि, पार्टी की पारंपरिक रैलियों की भी पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति क्या रहती है।
अगले दस दिन अहम
इस लिहाज से अगले दस दिन काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इन दिनों में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार का अध्ययन किया जा रहा है। उसके खतरे को भी देखा जा रहा है। पार्टी के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि इस मामले में वह चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। जैसे भी दिशा-निर्देश आएंगे उसी के अनुसार भावी कार्यक्रम तय किए जाएंगे।