राजनीतिक

‘गरीब को भूखा ना सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे’-पीएम मोदी

सीतापुर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के तीसरे चरण से पहले सीतापुर (Sitapur) में प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला किया। उन्होंने अपनी सरकार को संत रविदास के मंत्र पर चलने वाली बताते हुए कहा कि वह गरीब घर हैं और इसलिए गरीबों का दर्द और जरूरत जानते हैं। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए किए काम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को अभी मकान नहीं मिला है उनका नंबर आगे आ सकता है। पीएम ने कहा, ''यह मोदी है देकर रहेगा।''

पीएम मोदी ने कहा कि याद रखिए यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज इनपर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है कि पर्व-त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है बेटियों की सुरक्षा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है कि गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम।

संत रविदास की जन्मस्थली वाराणसी से सांसद होने पर खुद को भाग्यशाली बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनारस में रविदास मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास की प्रेरणा से सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र पर चल रही है। ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। संत रविदास का दोहा बता पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 100 साल की सबसे बड़ी महामारी में गरीबों को मुफ्त राशन दिया।  

'तिजोरी खाली कर देंगे लेकिन..'
मोदी ने कहा कि विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है। तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे। ये काम हमने किया है। उन्होंने कहा कि गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को खुले में शौच के अपमान से, पीड़ा से मुक्ति चाहिए थी। आजादी के सात-सात दशक के बाद मेरी गरीब मां अंधेरे का इंतजार करती थी। ये मेरी गरीब मां का दर्द, गरीब परिवारों का दर्द, गरीबी से आया उसका बेटा ही जान सकता है।

मोदी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराया है। शौचालय को इज्जतघर का जो नाम मिला है, वो उत्तर प्रदेश की बेटियों ने दिया है। अपने भाषण में मोदी ने लोकल फॉर वोकल की भी चर्चा की और सीतापुर से अपने बचपन के रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे, तो उनके गांव से लोग आंखों का इलाज कराने सीतापुर आते थे। आज ये हालत है कि मैं बता नहीं सकता। योगी जी ने 5 साल में सीतापुर की हालत सुधारने में काफी मेहनत की है।

'वोकल फॉर लोकल'
मोदी ने कहा, 'वोकल फॉर लोकल बोलने पर भी विपक्ष के नेताओं को दुख होता है क्योंकि वोकल फॉर लोकल बोलने से क्रेडिट मोदीजी को, योगी जी को मिलेगा। घोर परिवारवादियों की सोच ने वर्षों तक अपने कारीगरों के हुनर पर बल देने के बजाए, विदेश से आयात पर बल दिया।'

विरोधियों पर निशाना
मोदी ने कहा, 'सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं। इनका ट्रैक रिकॉर्ड गन्ना फैक्ट्रियों को बंद करने का भी रहा है। योगी सरकार नई गन्ना फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है।' उन्होंने दावा किया कि 2007-2017 तक के बीच 10 साल में इन्होंने (सपा-बसपा सरकार ने) 2 लाख से भी कम सरकारी नौकरियां यूपी के युवाओं को दी थीं। योगी जी सरकार ने 5 साल में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी है। घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button