धर्म

21 जुलाई 2022 गुरुवार राशिफल

मेष – कार्यों को सिद्ध करने में यूं ही सफलता नहीं मिलेगी. उसके लिए आपको संघर्ष करना पड़ेगा. नये प्रोजेक्ट के बारे में सोच रहे हैं तो तन-मन से लगे, लापरवाही न कतई न करें. भूलकर भी अपने बॉस को तीखी प्रतिक्रिया न दें, आपका नुकसान हो सकता है. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ की संभावना है. हाई.बीपी. के रोगी अलर्ट रहें. गुस्सा न करें, किसी ऐसी चीज का सेवन न करें, जिससे दिक्कत और बढ़ जाए. परिवार में शांति बनाए रखें. धार्मिक कार्यों में मन लगाएं. इसके लिए मंदिर स्थल की साफ-सफाई और वहां पर सजावट का कार्य कर सकते हैं. 

वृष- अच्छे लोगों से संपर्क बनाए रखिये। ये आपके भविष्य के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं. आज आपके मान-सम्मान को ठेस लग सकती हैं, धैर्य से काम लें. अपने अधीनस्थों को नाराज न करें, उन्हें साथ लेकर चलें, उनकी राय को महत्व दें. यह आपके काम आ सकती है. व्यापारी अपने कारोबार के प्रसार-प्रचार पर जोर दें तो अच्छा लाभ कमा सकते हैं. सर्दी जुकाम से बचने के लिए एहतियात बरतें. महामारी को लेकर भी अलर्ट रहें. इसके प्रति लापरवाही कतई न बरतें. परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर मानसिक चिंता रहेगी. विद्यार्थी वर्ग कमजोर विषयों को लेकर परेशान रहेंगे.

मिथुन – अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, आपा खोया तो प्रियजनों से संबंधों में दरार आ सकती है. बन रहे काम में अपने अहंकार को आड़े न आने दें. बेवजह के टकराव से बचें. नई नौकरी मिलने की उम्मीद है. व्यापारी अपने आर्थिक मामलों में फूंक-फूंक कर कदम रखें. तय किए टार्गेट पूरे होंगे. आज कुछ शारीरिक कमजोरी महसूस करेंगे. बच्चों के खानपान पर ध्यान दें. घर के पेंडिंग कामों को निपटा लें. घर की जरूरतों को अनदेखा न करें. किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो अधिक मेहनत से ही सफलता मिलेगी. किसी भी कार्य में लापरवाही न करें.

 

 

कर्क – युवा वर्ग किसी अजनबी की बातों में आकर कोई उल्टा-सीधा काम न कर बैठें. अच्छी तरह देख-भालकर ही कोई कदम उठाएं. लक्ष्य हासिल करने के लिए डटे रहें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं युवाओं को सफलता पाने के लिए और अधिक मेहनत की जरूरत है. व्यापारी अपने कारोबार में घाटे के प्रति अलर्ट रहें. पूंजी निवेश की प्लानिंग करें. बच्चों को इंफेक्शन से बचाएं. पिता नाराज हो सकते हैं, उनकी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थी आलस्य को दूर भगाएं. अपने गुरुजनों का सम्मान करें. उनकी हर सीख को गंभीरता से लें.

सिंह – लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुकूल माहौल बनाएं. इससे काम आसानी से निपटते रहेंगे. यदि आप किसी विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहें हैं तो लाभ की पूरी संभावना है. वहीं जो लोग विदेश या विदेशी कंपनी में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनको भी शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारी वर्ग अपने किसी भी प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें. घटिया माल आपके कारोबार में गिरावट ला सकता है. स्वास्थ्य में भी गिरावट की आशंका है. पीठ में दर्द रह सकता है. सामाजिक दायरा बढ़ाएं। अच्छे मित्रों की संख्या बढ़ेगी तो उनकी सलाह भी आपके बहुत काम आएगी. 

 

कन्या-  छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड स्विंग हो सकता है. निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. इससे बचने के लिए ध्यान व प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. आपकी कर्मठता से ही भाग्य चमकेगा। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो उसमें बदलाव की संभावना है. किसी नई जगह से आपको ऑफर मिल सकता है. व्यापारी वर्ग अपने कारोबार को लेकर अलर्ट रहें. पार्टनर के साथ तालमेल बना कर रखें. इस राशि वालों को आज कान में दर्द की समस्या हो सकती है, इन्फेक्शन से भी बचें। घर के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विद्यार्थी कॉन्फिडेंस में रहेंगे. दिन अच्छा गुजरेगा. 

तुला- किसी भी क्षेत्र में सफलता की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने ज्ञान को अपडेट करते रहें. ऑफिस में काम कर रहे लोगों को सबका सहयोग प्राप्त होगा. टीम को साथ लेकर काम करें तो वह और बेहतर रिजल्ट देगा। व्यापारी वर्ग फैक्ट्री और शॉप में अग्नि दुर्घटना से अलर्ट रहें. इस राशि के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें. लीवर यदि फैटी स्टेज में हैं तो अधिक अलर्ट हो जाएं. खानपान में विशेष सतर्कता बरतें। इस राशि की महिलाओं को घर की साज-सज्जा करनी चाहिए. युवा वर्ग यदि टेक्नॉलजी का प्रयोग करते हैं तो उन्हें और सजग होकर काम करना चाहिए.

वृश्चिक- चुस्त-दुरुस्त बने रहने के लिए अपनी दिनचर्या नियमित रखें, रात को समय से सोकर सुबह जल्दी उठना चाहिए. फाइनेंस का काम करने वालों को आज अच्छी डील मिल सकती है. खिलौनों के व्यापारियों को लाभ की संभावना है. इस राशि वाले अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतन करने से बचें. चिंता से बीपी बढ़ेगा. भूमि को लेकर कोई निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय ठीक है। जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले भी आसानी से निपट जाएंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। घर या आसपास कूड़ा-कचरा न जमा होने दें, साफ-सफाई नियमित रखें, अन्यथा रोग आपको घेर सकते हैं. 

 

धनु- आज के दिन नौकरीपेशा, कारोबार या मुकदमेबाजी में यदि कहीं कानूनी कार्रवाई की आशंका हो तो पेशबंदी मजबूत रखें. सारे कागजात दुरुस्त कर लें. करियर के क्षेत्र में अच्छे अवसर तभी मिलेंगे जब दिमाग को सक्रिय रखेंगे. क्रिएटिव काम करें. गायन से संबंधित चीजों का व्यापार करने वालों को मुनाफे की प्रबल संभावना है. अच्छी सेहत के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का आदर करें. विद्यार्थी किसी भी तरह की परीक्षा में कठिन सवालों को देखकर कतई न घबराएं, इससे रटा-रटाया भी भूल सकते हैं. पेशेंस बनाए रखें, सफलता मिलेगी ही मिलेगी. 

मकर- इस राशि के लोगों को अपना सामाजिक दायरा बढ़ाना चाहिए. अच्छे लोगों से मेलमिलाप का सिलसिला तेज कीजिए. उनके संपर्क से आपको हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए यह समय बदलाव का है. यदि आप और अच्छी जगह नौकरी के लिए प्रयास करते हैं तो सफलता का योग है. व्यापार के क्षेत्र में दुग्ध का कारोबार करने वालों को लाभ की संभावना ज्यादा है. वाहन के डीलरशिप को भी लाभ मिलता दिख रहा है. स्वास्थ्य से जुड़ी वस्तुओं के कारोबार में निवेश करते हैं तो वह भी फायदेमंद होगा. घर में मेहमानों का आगमन होगा. नया गैजिट खरीद सकते हैं.

कुंभ– दूसरों के बाहरी आवरण को देखकर आकर्षित न हों. यह आपको लिए छलावा भी साबित हो सकता है. उच्चाधिकारियों की बातें आपको चुभ सकती हैं. तैश में आकर कोई उल्टा-सीधा कदम न उठा लें. अच्छी तरह सोच-विचार के बाद ही कोई निष्कर्ष पर पहुंचे. व्यापार में कोई नया पार्टनर जुड़ सकता है, जिसके साथ से आप अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.  महिलाएं हार्मोन डिसऑर्डर को लेकर परेशान हो सकती है. बहन को अग्नि दुर्घटना के प्रति सचेत रहने की सलाह दें. मित्र मंडली में एक-दूसरे से मनमुटाव ना करें. यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. 

मीन– यदि कोई अपनी बात कह रहा है या आपको कोई सलाह दे रहा है तो बीच में ही उसकी बात न काटें. ठीक से सुनने के बाद ही अपनी बात रखें। हो सकता है उसकी सलाह आपके काम की हो. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरीपेशा वाले लोग ईमानदारी से अपना काम निपटाते रहें, सैलरी में बढ़ोतरी का योग बन रहा है. कारोबारियों के लिए व्यापारिक स्थिति अच्छी है लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा मुनाफा कमाते-कमाते रह जाएंगे. त्वचा से संबंधित पुराने रोग परेशान करेंगे. अभिभावक कुछ समय के लिए छोटे बच्चों को अनुशासित रखें. विद्यार्थी अपने नोट्स की एक कॉपी और बना लें. नोट्स खो सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ruokia, joissa Kuinka päästä eroon koiista kaapeissa: vain yksi kasvi voi On mahdollista! Viljelijä Epatavallinen muna-aamiainen, jota kaikki rakastavat: 2025/10/12: Yksinkertaisia mutta Sadonkorjuun ja lantakäytännöt: kokeneiden vihannespuutarhurien vinkit Kotiteejoa kehotetaan pyyhkimään Oikeiden edeltäjien Kaikki mitä tarvitset tietää viinin nauttimisesta ja kuinka paljon Herkullinen lavash-rulla resepti lähellä valmistettu suositusta vihanneksesta Katsurin näytti, miten kokata täydellinen pihvi - Kuinka vahingoitamme ihmissuhteita Ennätyslukemat Yllättävät Kuinka istutetaan magnoliapuu Minne laittaa orkideat: Suosikkivalipalamme - jokaisen juhlan tärkein hitti" - Täytetyt raputikut (12.10.2025) Psykiatrit nimittivät 6 parasta Nokkela temppu takaa tulokset: Näin maalaat Kuinka valmistaa täydellisen rapeita perunoita: eniten kypsennetty tapa Onko totta, että tonnikalassa on elohopeaa? Suositun Kurkku pensaat heräävät henkiin: penniäkään korjaamiseksi pidentää Orkideat kukkivat talvella, jos kastelet ne Neljä herkullista Yllättävä vastaus - Herättää tajuntasi siitä, mihä proteiini Herkullinen herkkä kirsikkakastikkeella päällystetty ankanrinta (ruokalaji, jota kaikki Jokaisen naisen Puutarhanhoitokalenteri syksylle 2025: Vihannesten ja puutarhanhoito vinkkejä Helpot reseptit herkulliseen syksyyn: Viljelyvinkkejä tuoreiden nain-säilytät mansikat pidempään - 2025/10/12 Kuinka voittaa yksinäisyys ja palauttaa elämän maku: 10 Makeampi kuin kaupassa: Anna Sato: Kuukaudessa Napoleon ilman uunia ja ilman leivonnaisia: tee runsas kakku vain Kevät Puutarhassa: Ensiluokkainen Kukkaistutus Mita Kukkia Istuttaa Puutarhurit Nimenneet 11 vaarallista syytöstä vaimot tuhoavat avioliittoja Micro kasvien istuttaminen - vaikuttavia tuloksia tuottava tempaus Hyvästi ärsyttävät Pita-Piirakka Salaisella Täytteellä: Kotitekoiset kanelipullat ovat maukkaampia kuin kahvilat: 3 reseptiä kuuluisille Vuoden 2025 lääketieteen ja fysiologian Kuinka huomaat kumppanisi olevan onneton parisuhteessa: Syksyllä kylvettävät vihannespuutarhan siemenet, jotka unhoittavat rikkaruohot keväällä - Mitä muovipulloista voi tehdä: Valkosipuli on nyrkkisi kokoinen yksinkertainen Nuorten kuninkaallista Riisi osoittautuu Suositun rakkauden kieltä