
सीहोर। जीवनदायिनी मां नर्मदा के तटों पर आज बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था सैलाब उमड़ पड़ा है। जिले के नर्मदा घाटों पर सुबह सूर्योदय से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना जारी, भक्त मोक्ष की कामना के साथ घाटों पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों विशेषकर मां नर्मदा के जल में स्नान करने और दीपदान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी धार्मिक महत्व के चलते जिले के सभी प्रमुख नर्मदा तटों पर भक्तों का रेला लगा हुआ है।
दीपदान और पूजन का विशेष महत्व
श्रद्धालु स्नान के बाद घाटों पर पूजन पाठ कर रहे हैं। कई स्थानों पर श्रद्धालु दाल बाटी चूरमा जैसे पारंपरिक व्यंजनों का भोग लगाकर गरीबों को भोजन करा रहे हैं। शाम के समय घाटों पर भव्य दीपदान का आयोजन होगा, जिसमें हजारों दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे, जिससे नर्मदा तटों का दृश्य अलौकिक हो जाएगा।
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही गोताखोरों और होमगार्ड की टीमों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और यह पावन पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।