20 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य
मेष राशि : व्यापार के क्षेत्र में लाभ में रहेंगे और कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से कर्जा भी लिया हुआ है तो वहां से भी आराम मिलेगा।
वृषभ राशि : निजी नौकरी कर रहे लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और बॉस आपके काम से खुश दिखाई देंगे।
मिथुन राशि : पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा और आप शांति का अनुभव करेंगे। सभी सदस्यों के बीच आपसी समझ में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
कर्क राशि : घरवालों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का भी मन बना सकते हैं और इसके लिए प्लान कर सकते हैं। सभी घरवाले आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तथा मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
सिंह राशि : यदि आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर आशंकित थे और उसके होने या ना होने को लेकर शंका में हैं तो आज उससे मुक्ति मिलेगी। मन शांत रहेगा तथा पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे।
कन्या राशि : नौकरी में बॉस आपने काम से खुश होंगे, लेकिन आपकी नज़र नए काम पाने की ओर रहेगी। आज के दिन आप स्वयं में सुधार लाने का भी विचार करेंगे और कुछ नया सीखने या करने का विचार मन में आयेगा।
तुला राशि : घर में सब कुछ सुख-शांति से तो रहेगा, लेकिन किसी अपने के द्वारा ही उसमें दरार डालने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे में घर की बातों को बाहर कहने से बचे और सभी के साथ सम्मान के साथ पेश आए।
वृश्चिक राशि : किसी चीज़ को लेकर उत्साह रहेगा जिस कारण मन आनंदित रहेगा। दिन के अंत में गले से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में तली हुई चीज़े खाने से परहेज रखे।
धनु राशि : डायबिटीज के रोगी हैं तो आज आपका स्वास्थ्य ढीला रह सकता है और शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है। ऐसे में मीठा खाने से परहेज रखे और अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखे।
मकर राशि : अध्यापक और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा कोई अपना आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। करियर को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी वह समाप्त होगी।
कुंभ राशि : यदि आपकी किसी के साथ निजी शत्रुता है तो आज के दिन उनसे सावधान रहे। घर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है तथा पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा।
मीन राशि : आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे तथा संतान प्राप्ति के विषय पर भी चर्चा हो सकती है। घर में सभी आपको लेकर उत्साहित दिखाई देंगे।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9669282874, 9200382100, 9827128576